मैटरनिटी लीव 6 महीने से बढ़ाकर 9 महीने कर देनी चाहिए? नीति आयोग के सुझाव पर अलग-अलग profession की महिलाओं की राय

May 20, 2023, 11:18 AM IST

Maternity Leave: देशभर की Working Ladies को नौ महीने की मैटरनिटी लीव मिल सकती है. इसको लेकर नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल का बयान सामने आया है. वी के पॉल ने इसको लेकर फिलहाल सुझाव दिया है. वी के पॉल ने कहा है कि “सरकारी और प्राइवेट कंपनियों को महिला कर्मचारियों के लिए मैटरनिटी लीव की अवधि या duration छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने करने पर विचार करना चाहिए. लेकिन सवाल ये है कि क्या महिलाओं को बच्चे की देखभाल और खुद वापिस office के work mode में आने के लिए पूरे 9 महीने की Maternity Leave की जरूरत है? सोसाइटी के अलग-अलग प्रोफेशन में मौजूद महिलाओं से हमने बात कर इसपर उनकी राय मांगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link