सीसीटीवी में कैद आफताब की काली करतूत! वीडियो में बैग ले जाता दिखा Aftab
Nov 19, 2022, 15:55 PM IST
Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वाकर हत्याकांड में दिनों दिन कुछ न कुछ नया अपडेट पुलिस के हाथ लग रहा है. अब पुलिस के हाथ एक और अहम सुराग लगा हैं. दरअसल पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. फुटेज में आफताब को देखा गया है. ये सीसीटीवी18 अक्तूबर सुबह 4 बजे का बताया जा रहा है. यानी हत्या के करीब पांच महीने बाद का. आफताब को एक बैग औऱ बॉक्स के साथ देखा जा रहा है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उस बैग और बॉक्स में श्रद्धा के शव के टुकडे़ हो सकते हैं. देखिए VIDEO