बाथरोब पहनकर श्वेता तिवारी ने किया `बेशरम रंग` गाने पर डांस, लोगों के उड़े होश, Video Viral
Jan 21, 2023, 13:00 PM IST
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है. वो अपने फैंस के लिए फोटो वीडियो पोस्ट करते रहती हैं. अब इसी कड़ी में उनका एक वीडियो काफी चर्चा में आया है. जिसमें वो पठान (Pathaan) फिल्म के हिट बेशरम रंग (Besharam Rang) गाने पर डांस (Shweta Tiwari Dance Video) करते नजर आ रही हैं. उन्होंने ये डांस बाथरोब पहनकर ही किया है. देखिए Video