जमीन छुड़ाने चाचा की हत्या कर बने बागी, 70 मर्डर, आज हैं गांधीवादी, देखें Video
Feb 13, 2021, 17:50 PM IST
चंबल (chambal) के बागियों की कहानी तो आपने खूब सुनी होगी. लेकिन हम आपको एक ऐसे दस्यु (bandit) की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी जमीन छुड़ाने के लिए अपने ही चाचा की हत्या कर दी थी और बंदूक थामकर बागी का टीका अपने माथे पर लगाकर चंबल के बीहड़ों में डकैत बन गए.