Sid- Kiara wedding first pic: सात फेरे लेने के बाद बोले कियारा और सिद्धार्थ, हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है
Feb 07, 2023, 23:55 PM IST
बॉलीवुड की क्यूट कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज फाइनली शादी ने बंधन में बंध गए हैं, बता दें कि ये कपल पिछले 4 साल से एक दूसरे को डेट कर रहा था. ऐसे में आइए एक नज़र डालते हैं सिड और कियारा की इन वेडिंग खूबसूरत फोटोज पर जिसमें दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं.