हड्डियों से बने जिस पहाड़ पर ली थी श्रीराम ने राक्षसों के वध की प्रतिज्ञा, अब माइनिंंग के हो रहा हवाले
Thu, 01 Sep 2022-7:57 pm,
Satna News: रामचरित मानस में अरण्यकांड में उल्लेख है कि भगवान राम जब चित्रकूट से आगे की ओर बढ़े तो सिद्धा पहाड़ मिला. यह पहाड़ अस्थियों से बना था. तब राम को ऋषि-मुनियों ने बताया कि यहां राक्षस कई साधु संतो व ऋषि मुनियों को खा गए हैं और यह अस्थियां उन्हीं मुनियों की हैं तो भगवान राम ने इसी स्थान पर राक्षसों के विनाश की प्रतिज्ञा ली थी. इसी पहाड़ को अब माइनिंग के लिए दिया जा रहा है जिससे एक समय बाद इसका अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा.