Kamleshwar Patel Video: विंध्य के सियासी गलियारों में हलचल तेज, सीधी कांग्रेस प्रत्याशी का माफीनामा वायरल
Kamleshwar Patel Apology Video: सीधी में आयोजित एक आमसभा के दौरान सीधी के लोकसभा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सार्वजनिक रूप से पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल से जाने-अनजाने में हुई गलती के लिए माफी मांगी और आश्वासन दिया कि मेरी जीत आपकी जीत होगी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के कई मायने लगाए जा रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान अजय सिंह राहुल और कमलेश्वर पटेल के समर्थकों के बीच कुछ तकरार सामने आई थी. फिलहाल कमलेश्वर पटेल के दिए गए बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.