Lok Sabha Elections: MP कांग्रेस का एक और बड़ा विकेट गिरा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष CM की मौजूदगी में BJP में शामिल
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. एमपी कांग्रेस के कई बड़े नेता पार्टी छोड़ कर बीजेपी के हो गए हैं. आज कांग्रेस को एक और झटका लगा है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता बीजेपी में शामिल हो गए और उन्होंने कल ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. अपमानित होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद आज उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के हाथों सीधे बीजेपी का दामन थाम लिया. जहां मंच से मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अभी तक अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है लेकिन कांग्रेस मैं रहकर कांग्रेस के नीतियों का विरोध करके आज पार्टी छोड़कर हमारे पास लालचंद गुप्ता जी जरूर आए है. ऐसी कांग्रेस की हालत हो गई है. एक कहावत से कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि ''पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं.