भरपाई में जुटे शिवराज, सीधी शराब कांड पीड़ित के पैर पड़े,तिलक लगाया और साथ खाया खाना
CM शिवराज सिंह चौहान गुरुवार सुबह से सीधी पेशाब कांड उजागर होने के बाद हुई BJP की हुई फजीहत की भरपाई में जुटे हुए हैं. सुबह-सुबह पीड़ित आदिवासी दशमत मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. यहां CM शिवराज सिंह चौहान ने पैर धुलाकर उनका स्वागत किया. उन्हें तिलक लगाया और फिर साथ में लंच भी किया. अब इसका वीडियो सामने आया है, जिसे लेकर CM शिवराज सवालों के घेरे में आ गए हैं. सवाल उठ रहे हैं क्या ये सब करने से आदिवासी युवक के सम्मान पर लगे दाग मिट जाएंगे या फिर ये ड्रामा कर शिवराज BJP पर लगे दाग को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए और पहले से नाराज चल रहे आदिवासी वर्ग के सामने अपनी साख बचाने के लिए ये सब किया जा रहा है या फिर सच में पीड़ित के प्रति संवेदनाएं हैं.