Viral Video: 29 की 29 सीटें दे दीं, अब तो सड़क बनवाओ मोदी जी`, सीधी की महिला ने PM से रोड बनवाने की अपील की
Sidhi viral video: सीधी में एक महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी से सड़क बनवाने की गुहार लगाई है. आजादी के बाद से गांव के लोग खराब सड़कों का दंश झेल रहे हैं. जिला प्रशासन से लेकर सांसद और विधायकों तक से गांव के लोग सड़क के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी से सड़क बनवाने की अपील की है. वीडियो के जरिए महिला ने पीएम मोदी से अपने गांव की सड़क को लेकर गुहार लगाई है. महिला ने कहा कि मध्य प्रदेश से सभी 29 सांसदों को जनता ने चुनकर संसद में भेजा है. महिला ने कहा कि कलेक्टर, सांसद और विधायकों से गुहार लगा चुकी हूं, अब आप ही बचे हैं. आप ही हमारी सड़क बनवा दीजिए. बता दें कि रामपुर नैकिन जनपद क्षेत्र के खड्डी खुर्द ग्राम पंचायत के सेंधवा गांव की सड़क का मामला है.