आलू खाने के चक्कर में नुकीले तार की बाड़ में फसा भालू, लोगों ने बनाया लाईव वीडियो
Jan 22, 2023, 12:55 PM IST
सीधी -देर रात आलू खाने के चक्कर में फसा जंगली भालू, फसल खाने की लालच में घुसा था गांव मे, काफी मशक्कत के बाद भी नही निकला कटीले तार से, सुबह लोगों ने भालू का बनाया लाईव वीडियो, वहीं काफी संख्या में वहां ग्रामीणों मौजूद रहें. आपको बता दें वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को दी गई सूचना, अभी भी मौके पर नही पहुंचे वन विभाग सक्षम अधिकारी, वनांचल क्षेत्र कुसमी का घटना VIDEO