नहीं मिली एम्बुलेंस, खाट पर बेटी का शव रख 25 KM तक चला लाचार पिता
May 10, 2021, 11:20 AM IST
सिंगरौली से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एम्बुलेंस न मिलने के कारण पिता बेटी के शव को खाट पर रखकर 25 किलोमीटर तक चला. इस मामले में सीएसपी अनिल सोनकर ने गजब का तर्क दिया. वो भी सुन लीजिए.