MP Election 2023: राहुल गांधी के करीबी कुणाल चौधरी ने बताया जीतू पटवारी CM फेस होंगे या नहीं? देखें Siyasi Panchayat
MP Assembly Election 2023: कांग्रेस के युवा विधायक कुणाल चौधरी पार्टी की लिस्ट आने से पहले क्षेत्र में एक्टिव हैं. वो प्रदेश सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस के प्लान को लेकर कुणाल चौधरी ने Zeempcg.com से Exclusive बातचीत की. इसमें उन्होंने अपनी विधानसभा कालापीपल के साथ ही कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर भी चर्चा की. Siyasi Panchayat में देखें कुणाल चौधरी का पूरा इंटरव्यू.