VIDEO: थप्पड़ मारे, जमीन पर पटका, गर्दन पर पैर रखा, एक मां कैसे हो सकती है इतनी निर्दयी
Mar 13, 2021, 16:30 PM IST
एक मां कितनी निर्दयी हो सकती है वो इस वीडियो को देखने के बाद आपको पता चल जाएगा. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मां किस तरह से बच्ची को पटक-पटक कर मार रही है, यहां तक की वह बच्ची के गर्दन पर लगातार पैर से मारते हुए भी देखी जा सकती है. हैरानी की बात तो यह है कि नन्हीं सी जान को बचाने कोई भी नहीं आया. सभी मूकदर्शक बनें रहे... देखिए झकझोर कर रख देने वाले इस video को