कांग्रेस कार्यालय पर टांग गया कोई चप्पल, बीजेपी ने ले लिए मजे VIDEO
Dec 02, 2022, 00:00 AM IST
छतरपुर के जिला कांग्रेस कार्यालय में उस समय अजीब वाक्या सामने आया, जब बंद पडे़ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन मे लगे ताले में कोई व्यक्ति चप्पल टांग कर भाग गया. जब कुछ लोगों को इसकी जानकारी लगी तो हंगामा खडा हो गया. कांग्रेस नेता ऐसी शरारत करने वालों पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देने लगे. वहीं कांग्रेस कार्यालय में हुई इस हरकत पर बीजेपी के नेता चुटकी ले रहे है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस कार्यालय में हमेशा ही ताला लटकता रहता है सिर्फ नेताओं की जयंती या किसी बैठक के लिये ही कार्यालय का ताला खुलता है. कांग्रेस संगठन नेताओं के घर से संचालित होता है. हो सकता किसी कांग्रेस कार्यकर्तां ने ऐसी हरकत की हो.