Snake Acting: सांप ने की गजब की एक्टिंग! चकरी की तरह घूमा तो चकरा गए लोग
Oct 29, 2022, 15:47 PM IST
snake acting spins like quern: इंस्टाग्राम पर एक सांप का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सांप चकरी की तरह घूंमता (chakri ki tarah ghuma snap) हुआ नजर आ रहा है. सांप का वीडियो (Saap ka video) देखकर लोगों की आंखें चकरा गईं. अब कई लोद इसे सांप की एक्टिंग (snake action) बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे सांप की डिफेंस मैकेनिज्म (snake defense mechanism) बता रहे हैं. खैर आप देखिये सांप का ये वायर वीडियो...