बच्चे को डसा नाग ने, फिर परिजनों ने सांप को 4 दिन तक बनाया बंधक, देखिए क्या हुआ Video
Jun 29, 2022, 10:57 AM IST
सांप के काटने के बाद उसे चार दिन तक बंधक बनाकर रखने और बच्चे की हालत में सुधार के बाद सांप को छोड़ने का मामला सामने आया है. हैरान कर देने वाली ये घटना कोरबा जिले के ग्राम कनकी की है. दरअसल, गांव में रहने वाले गंगाराम धनुहार के बेटे को घर के आंगन में विषैले सांप ने डस लिया था. बच्चे की आवाज सुनकर परिवार को घटना की जानकारी हुई. परिवार के सदस्य बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. इस बीच घर के अन्य सदस्यों ने सांप को घर में ही बंधक बना लिया. उसे जाल में फंसाकर तगाड़ी से ढंक दिया. देखिए VIDEO