चलती स्कूटी में से निकला जहरीला सांप, देखें Video
Snake Video: कोरबा में चलती स्कूटी के वाइजर से जहरीला सांप निकलकर स्कूटी चालक की हाथ में बैठ गया, जब चालक को इसका पता चला तो उसकी घिग्घी बंध गई. आनन फानन में उसने हाथ को झटका जिससे सांप फिर वाइजर में जा घुसा, उसने तुरंत स्कूटी रोकी और बाद में स्नेक कैचर ने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला. यह मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा का है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.