Snake Between Couple: कपल के बीच आया सांप, प्री-वेडिंग फोटोशूट देख चौंधियाई आंखें
Dec 23, 2023, 16:52 PM IST
Snake On Pre-Wedding Shoot: इंस्टाग्राम पर mayur_pathak नाम के फोटोग्राफर ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो एक कपल को फोटोशूट कर रहे होते हैं तभी एक सांप आ जाता है. कुछ समय के लिए महौल डरावना हो जाता है. हालांकि, बाद में फनी मूवमेंट में इसे बदल दिया जाता है. कपल कुछ समय के लिए काफी डर जाता है. आप भी देखिए वीडियो.