Snake Drinking Water: जब प्यास बुझाने नल की टोटी तक जा पहुंचा सांप, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
Nov 14, 2022, 09:47 AM IST
सोशल मीडिया में एक सांप का वीडियो सामने आया है. इसमें वो नल की टोटी से पानी पी रही है. उसे एक व्यक्ति पकड़कर नल से पानी पिला रहा है. स्नैक लवर इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं. आप भी देखें सांप का ये प्यारा वीडियो...