घर में सब्जी काट रही थी महिला तभी छत से गिरा सांप, देखिए फिर क्या हुआ VIDEO
Jul 31, 2022, 18:55 PM IST
एक महिला अपने घर में आराम से सब्जी काट रही थी लेकिन उसे क्या पता था कि मौत उसके सिर पर खड़ी है. उसे इस बात का जरा सा भी अंदाज़ा नहीं था कि छत से काल गिरेगा और उसे मौत की नींद सुला देगा. दरअसल एक सांप महिला के सिर पर काल बनकर आया और चंद मिनिटों में महिला की मौत हो गई. आपको बता दें कि ये मामला दमोह जिले के सासा गांव का है. ये हादसा रविवार की सुबह हुआ था.