snake fight: सापों ने किया इतना खतरनाक एक्टिंग, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
snake fight video: रायसेन जिला मुख्यालय पर सांपों की लड़ाई का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. कुछ लोग इसी लड़ाई तो कुछ सांपों की मिलन की प्रक्रिया बता रहे है, यह वीडियो जिला मुख्यालय के बायपास रोड स्थित पीपलखेड़ा का है, यह आज दोपहर को दस दस फिट के दो सांप आपस में लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं. सांपों की इस क्रिया को देखकर वहां ग्रामीणों का हुजूम लग गया. ग्रामीणों के मुताबिक, इस भीड़ का सांपों में लड़ाई पर कोई असर पड़ता नहीं दिखाई भीड़ से बेपरवाह सापों की लड़ाई का यह सिलसिला करीब एक घंटे तक चलता रहा. इस दौरान वे एक दूसरे को पटखनी देने की कोशिश में लगे रहे. सांप बुरी तरह से एक दूसरे को जकड़े हुए थे और लड़ रहे हैं। सांपों के बीच की ये खतरनाक लड़ाई लोगों को आकर्षित रही.