Snake Fun: सुहागरात की सेज में पहुंचा खतरनाक सांप, कपल ने बनाया वीडियो
Sep 21, 2022, 22:14 PM IST
snake fun in suhagrat bed: शादी के बाद सुहागरात वाले घर में एक सांप आ गया. snake._.world नाम के इंस्टाग्राम चैनल से ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक सांप फूलों से सजे बेड में नजर आ रहा है. बताया जा रहा है सांप सुहागरात के लिए सजाई गई सेज में आ गया था. जैसे ही कपल वहां पहुंचा उसने देखा की फूल पत्तियों के बीच सांप मस्ती कर रहा है. उन्होंने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.