Snake Gang Fight: सांपों के झुंड की गुत्थम-गुत्थी, पेड़ पर देख लोगों ने पूछा- क्या कर रहे हैं नागराज
Jan 22, 2023, 11:00 AM IST
Snake Gang Fight: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायकल हो रहा है. इसमें कई सांप पेड़ पर चढ़े हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो को स्नेक वर्ल्ड नाम के नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को देखने के बाद कई लोग सवाल कर रहे हैं कि नागराज ये क्या कर रहे हैं (nagraj kya kr rahe hain). हालांकि आपको बता दें सांपों का झुंड अक्सर ऐसे सहवास या फिर झगड़ों के लिए इककट्ठा होता है. आप भी देखें वायरल वीडियो.