Snake in Live Match: मैदान में घुसा जहरीला सांप, रोकना पड़ा भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मुकाबला
Oct 02, 2022, 22:02 PM IST
Snake in Live Match: गुवाहटी स्टेडियम में भारत-दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले के दौरान जहरीला सांप मैदान में आ गया. इस कारण मैच को कुछ देर के लिए रुक गया. यह घटना मैच के 8वें ओवर में घटी. आठवां ओवर शुरू होने वाला था सभी खिलाड़ी रूक गए. इसी वक्त मैदान पर एक बड़ा सांप चलते हुए दिखाई दिया. हालांकि इसे दल्द ही मैदान के कर्मचारियों ने पकड़ लिया. गनीमत रही की सभी खिलाड़ी और दर्शक सुरक्षित हैं.