मोर के सामने हुई सांप और नेवले की लड़ाई, देखिए फिर क्या हुआ VIDEO
Oct 13, 2022, 20:33 PM IST
सांप और नेवले की लड़ाई तो आपने बहुत बार देखी होगी. लेकिन क्या हो जब मोर, सांप और नेवला एक ही जगह पर दिख जाएं. ये वीडियो जो वायरल हो रहा है, इसमें ऐसा ही कुछ दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे सांप और नेवले की लड़ाई शुरू हो जाती है. वहीं इस लड़ाई को मोर भी देख रहा होता है. गौरतलब है कि मोर सांप को खाते हैं. मोर के लिए सांप एक भोजन है. मोर भी इस लड़ाई के अंत का इंतजार कर रहा था, कि वो सांप को खा सकें. देखिए ये VIDEO