बाइक में घुसी नागिन, अगरबत्ती जलाने और घंटी बजाने पर भी नहीं निकली बाहर, देखें वीडियो
Khargone Video: मध्य प्रदेश के खरगोन में खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने खड़ी बाइक पर एक नागिन ने आकर कब्ज़ा कर लिया. रात के समय नागिन बाइक के अंदर जाकर बैठ गई. नागिन के बाइक में घुसने पर चारों तरफ हड़कंप मच गया. नागिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. कोई नागिन को बाहर निकालने के लिए घंटी बजा रहा था तो कोई अगरबत्ती के धुएं से उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रहा था. आखिर में लोगों ने बाइक को जमीन पर गिरा दिया. थोड़ी देर बाद जब लोगों की भीड़ वहां से हटी तो सुनसान माहौल देखकर नागिन बाहर निकल गई.