Snake Rescue in Betul Stuck in Iron Mesh Saved by Snake Catcher Watch Video

रंजना कहार Oct 15, 2024, 10:33 AM IST

Betul Video: बैतूल जिले की घोड़ा डोंगरी तहसील के पाथाखेड़ा से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां पर ड्रिलिंग कैंप के एक घर में लोहे की जाली में सांप बुरी तरह फंस गया. जाली में फंसे होने से सांप बुरी तरह से घायल हो गया था. सांप की ऐसी हालत देख स्नेक कैचर को बुलाया गया. इसके बाद स्नेक कैचर भीम साहू ने कटर से जाली के तार को बड़ी मुश्किल से काटकर सांप को बाहर निकाला. बता दें कि घायल सांप के घाव को भरने के लिए एक बार हल्दी लगा कर इलाज किया और जंगल में छोड़ दिया.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link