Snake Rescue: जबलपुर में कुएं में गिर गया अजगर, देखिए कैसे हुआ इतने बड़े सांप का रेस्क्यू
Aug 25, 2022, 19:44 PM IST
जबलपुर टिपरिया गोराबाजार इलाके के एक 60 फिट गहरे कुएं विशाल अजगर गिर गया. इसकी सूचना पर जबलपुर एनिमल वेलफेयर सोसायटी की टीम वहां पह पहुंची और उसने सांप का रेस्क्यू किया. इसके लिए एनिमल वेलफेयर सोसायटी के अंकिता पांडे और संदेश तिवारी भारी मश्क्कत की. रेस्क्यू के बाद पता चला की अजगर 8 फिट लंबा और 20 किलो वजनी था. टीम के लोगों ने वन विभाग को सूचित कर उसे सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया.