Snake Rescue Video: तालाब में मछली के जाल में फंसा सांप! रेस्क्यू के समय कर दिया हमला
Snake Rescue Video: नर्मदापुरम के इटारसी के केसला ब्लॉक के आदिवासी गांव मोरपानी के तालाब में मछली के जाल में एक बड़ा सांप फंस गया. जिसके बाद इटारसी के सर्पमित्र अभिजीत यादव को जाल में फंसे सांप की सूचना मिली. फिर मौके पर पहुंचकर सर्पमित्र ने रेस्क्यू करते हुए तालाब में उतरकर सांप को एक घण्टे की कड़ी मशक्कत करने के बाद मछली के जाल से निकाला. बता दें कि सांप को निकलते समय सर्पमित्र को सांप ने काट भी लिया था. तत्काल सर्पमित्र ने आयुर्वेदिक उपचार किया. सर्पमित्र द्वारा सांप को तवानगर के जंगल मे छोड़ दिया है.