Snake Shocking Video:: अजगर ने बकरे को बुरी तरह से जकड़ा, वीडियो देख रौंगटे हो जाएंगे खड़े
Apr 14, 2023, 09:16 AM IST
Snake Danger Viral Video: MP के राजगढ़ में अजगर की डरा देने वाली वीडियो खूब वायरल हो रही हैं. मोतीपुरा गांव के पास अजगर ने बकरे को अपना शिकार बना लिया और उसको बुरी तरह से जकड़ लिया. वही लोगों ने लाठी-डंडों की मदद से अजगर की जकड़न से बकरे को छुड़ाया तब तक बकरे की मौत भी हो गई. देखिए वीडियो.