बाप रे...! शख्स ने उतारी जिंदा सांप की खाल, केंचुली उतारते देख सहमे लोग
Oct 31, 2022, 14:44 PM IST
Snake Skin Removed: सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है. इसमें एक सख्श जिंदा सांप की खाल निकालते हुए नजर आ रहा है. वीडियो @snake._.world नाम के इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में नजर आ रहा सांप एक अजगर है. इसमें देखा जा सकता है कि व्यक्ति बड़ी आसानी से उसकी खाल निकाल रहा है.