देखिए सांप का रफ्तार वाला शिकार, मेंढक उछल कर भी हार गया VIDEO
Sep 27, 2022, 20:11 PM IST
सोशल मीडिया पर सांप का वीडियो तेजी से वायरल होता है. कई बार सांप का शिकार नेवला तो करता ही लेकिन इस बार सांप ने मेंढक का शिकार किया है. मेंढक की रफ्तार इतनी धीरे रहती है कि वो सांप को हरा नहीं पाता और सांप का शिकार बन जाता है. दोनों की लड़ाई का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @Dusting Foote पेज ने शेयर किया है. देखिए Video