नदी किनारे चाइनीज डोर में फंसा सांप, फिर महाकाल भक्तों ने ऐसे बचाई जान VIDEO
Nov 17, 2022, 21:44 PM IST
उज्जैन में शिप्रा नदी घाट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां धोबी घाट के किनारे एक सांप चाइना की डोर के जाल में फंसी हालत में अपनी जिंदगी और मौत से जूझ रहा था. सांप की हालत देख महाकाल के भक्तों ने सर्प विशेषज्ञ को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद राहुल मोखरीवाले ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जाल से मुक्त कराया. सांप काफी देर से किनारे पर ही जिंदगी औऱ मौत के बीच जूझ रहा था, हालांकि अब सांप की जान को बचा लिया गया है. देखिए VIDEO