Betul Video: 8 फीट लंबे सांप का हैरान कर देने वाला रेस्क्यू, देखने वालों की आंखें खुली की खुली रह गईं
Viral Video: आज बैतूल के कालापाठा इलाके में एक शोरुम में बाथरूम की जाली में एक सांप बुरी तरह फंस गया. जाल में सांप के फंसने की जानकारी मिलने पर रेस्क्यू टीम ने उसे बचाया और बाहर निकाला. सांप शोरूम की पाइपलाइन से होते हुए बाथरूम की जाली में फंस गया था. सांप के जाल से बाहर आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. जाल में फंसकर सांप घायल हो गया था.सांप धामन प्रजाति का बताया जा रहा है जो आठ फीट लंबा था.