Snake Video: विधायक के बहादुर बेटे ने पकड़ा अजगर, 12 घंटे से कर रहा था परेशान, VIDEO में देखें Python की हरकत
डिंडौरी/संदीप मिश्रा: डिंडौरी जिले से विधायक ओम मरकाम के बेटे शिवाय मरकाम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक विशालकय अजदगर का रेस्क्यू करते नजर आ रहे हैं. मामला पड़रिया कला गांव का है, जहां एक आदिवासी परिवार के घर में बिल्ली का शिकार करने के लिए अजगर घुस गया. करीब 12 घंटे तक लाख कोशिश करने के बाद भी जब अजगर टस से मस नहीं हुआ तो फिर सर्प पकड़ने में माहिर पूर्व कैबिनेट मंत्री व डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम के पुत्र शिवाय मरकाम को बुलाया गया. इसके बाद वे पहुंचे और विशाल अजगर को घर से निकाला. शिवाय मरकाम अब तक एक हजार से ज्यादा सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं.