MP News: ओरछा में बीच सड़क दिखा विशाल अजगर, लोगों ने घुमाई गाड़ी, देखें वीडियो
Niwari News: निवाड़ी स्थित ओरछा रामराजा मंदिर जाने वाले मार्ग पर राहगीरों ने एक विशाल अजगर की चहलकदमी देखी. अजगर को देखकर कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी घुमा दी जबकि कुछ लोग वहीं ठहर गए. थोड़ी देर बाद अजगर झाड़ियों में चला गया. इस दौरान अजगर को लोगों ने अपने-अपने कैमरे में भी कैद किया. आप भी देखें पूरा वीडियो-