Python Video: खेत में बनी सुरंग के अंदर से निकला 10 फीट लंबा अजगर लोग वीडियो देख रह गए दंग
May 18, 2023, 13:15 PM IST
Python Video: माखनगर के ग्राम पाटली स्थित गौरीशंकर यादव के खेत में एकाएक कोलाहल मच गया. किसान को अपने खेत की मेड में बने सुरंग में एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया. करीब 10 फीट लंबे इस अजगर को देख ग्रामिणों में दहशत का माहौल बन गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे सर्पमित्र ने घंटों की मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया और उसका रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया. देखिए पूरी खबर.