Snake Viral Video: दो सांपों के प्यार की अद्भुत कहानी, नागिन की मौत के बाद नाग ने किया सड़क जाम
Maihar News: एमपी के मैहर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, मामला मैहर जिले के मुकुंदपुर का है. जहां रीवा की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे एक नागिन को कुचल दिया. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर हर कोई दंग रह गया. हादसे में नागिन की मौत के बाद सड़क पर एक बड़ा नाग आ गया और रास्ता जाम कर दिया. करीब 2 घंटे तक नाग फन फैलाए नागिन के बगल से लेटा रहा और पूरी सड़क पर घूमता रहा. राहगीरों ने काफी देर तक बचने की कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद नाग को भगाने में सफलता मिली. उसके बाद यातायात सुचारु रूप से शुरू हो गया. यह वीडियो मैहर जिले के मुकुंदपुर का है, जहां सड़क हादसे में नागिन की मौत के बाद दो नागों के प्यार की ये अद्भुत कहानी देखने को मिली.