10 किमी के सफर के दौरान हाथ में लिपटा रहा सांप, ऐसे बची जान
Oct 05, 2022, 13:18 PM IST
snake video: घास काटते समय एक युवक के हाथों में सांप लिपट गया तो उसके होश उड़ गए. जब सांप का फंदा नहीं खुला तो 10 किलोमीटर का सफर कर वह सर्पमित्र के पास पहुंचा. वहां सर्पमित्र ने उसके हाथ से लिपटे सांप को अलग किया, तब कहीं जाकर युवक की जान में जान आई.