बच्चें को छेड़ने पर सांपों ने किया हमला, झपट्टे मारकर शख्स से ऐसे लिया बदला
Snakes Attacked Man: सांपों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ सांप के बकेट में रखें हुए हैं. वो एक शख्स पर लगाताक हमले कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सांप और इंसान का एक वीडियो खूप पसंद किया जा रहा है. वीडियो इंस्टाग्राम पर स्नैक वर्ल्ड नाम के चैनल से साझा किया गया है. बताया गया कि सांप जहरीले नहीं और पालतू हैं. आप भी देखें वीडियो