Snakes Spa: इस स्पा में सांप करते हैं मसाज, मालिश के लिए पहुंचते हैं कई लोग; देखें वीडियो
Snakes Spa Massage Parlor Video: मिस्र के स्पा Cairo Spa का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्योंकि इस स्पा में सांपों से मसाज होती है. स्पा के मालिक का दावा है कि सांपों से मसाज करवाने पर ब्लड सर्कुलेश बेहतर होता है और मांशपेशियों और जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है. स्पा क्लाइंट Diaa Zein ने मसाज कराते (Saap Se Malish) हुए अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.