झाड़ी में खड़े होकर रोमांस कर रहे थे सांप, एक-दूसरे में इतना खोए की जान पर बन आई
Nov 13, 2022, 11:58 AM IST
झाड़ी में सांपों के रोमांस का एक वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि सांप नाचते-नाचते लकड़ी के ढ़ेर में घुस जाते हैं. वहीं वो फंस जाते है, जिससे उनकी जान पर बन आती है. बाद में एक सर्प मित्र द्वारा उनका रेस्क्यू कर लिया जाता है. वीडियो इंस्टाग्राम पर @king_cobra_413 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.