Dhirendra Shastri को इतनी सारी बहनों ने बांधी राखी, भर गई पूरी कलाई, देखिए Video
छतरपुर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने अपनी भक्त बहनों से रक्षाबंधन पर राखी बंधवाई है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री को यह राखी बहनों ने बागेश्वर धाम में जाकर बांधी है. यहां पर दूर-दूर से सैकड़ों की संख्या में भक्त बहनें पहुंची थी. बागेश्वर महाराज को राखी का रक्षा सूत्र बांधकर बागेश्वर महाराज के दीर्घायु की कामना की. इस मौके पर आलम यह था कि बागेश्वर महाराज का दायां हाथ देखते ही देखते राखियों से भर गया. जिस बहन ने भी बागेश्वर महाराज को राखी बांधी उसको महाराज ने आशीर्वाद प्रदान किया. देखिए VIDEO