Dance Video: लड़की ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर दिखाए ऐसे डांस मूव्स, सोशल मीडिया पर मच गया तहलका
May 06, 2023, 10:30 AM IST
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral videos) हो रहा है और लड़की के बोल्ड मूव्स ( Bold Dance moves) से इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया( social Media) पर लड़की का "ओ ऐथे आ" गाने पर बोल्ड डांस (Bold Dance) का वीडियो वायरल हो गया है. गाने के पॉप म्यूजिक ने ऑनलाइन हलचल मचा दी है. लड़की ने शानदार साड़ी पहनी हुई है, जो डांस को और भी आकर्षक बनी हुई है.