किली पॉल और उनकी बहन ने भोले बाबा से करी ये डिमांड, सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा ये वीडियो
May 22, 2023, 12:11 PM IST
इन दिनों तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल भारत में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उन्हें अक्सर बॉलीवुड गानों पर लिपसिंक करने के साथ ही डांस करते देखा जाता है. ऐसी बीच वायरल हो रहे वीडियो में किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल को एक साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में किली पॉल हरियाणवी सॉन्ग 'भोले बाबा देदे नोट छापन की मशीन' पर थिरकते देखा जा रहा है.ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.