Bhopuri Song: शिल्पी राज के इस गाने पर Kili Paul और Neema Paul ने ये क्या कर दिया, जिसे देख हिल गए लोग, Watch video
Mar 30, 2023, 21:35 PM IST
Kili Paul Dance Video: भोजपुरी सिनेमा( Bhojpuri Cinema)) के गाने को लेकर दीवानगी केवल भोजपुरी भाषी लोगों में ही नहीं है, बल्कि इस भाषा के गानों के दीवाने पूरी दुनिया में लोग हैं. बता दें कि भोजपुरी के सुपरहिट गानों (Bhojpur Superhit Song) के दीवाने कई विदेशी सोशल मीडिया स्टार(Social Media Star) भी हैं, इसी में से एक नाम तंजानिया के किली पॉल(Kili Paul) का है. किली पॉल और उनकी बहन नीमा (Neema Paul) ने भी भोजपुरी फिल्म के फेमस सिंगर पवन सिंह और शिल्पी राज के लेटेस्ट भोजपुरी गाना 'लहंगा लहक जाई' के वीडियो पर उन्होंने जमकर लिप सिंक की है और इनका ये सोशल मीडिया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आप भी देखें ये वीडियो.