सोशल मीडिया यूजर्स के लिए अलर्ट, जान लें ये खबर फायदे में रहेंग
May 31, 2022, 23:30 PM IST
इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर लोगों को एक मैसेज बहुत आ रहा है. एक सवाल है कि कहीं आप इस फोटो या वीडियो में तो नहीं हैं और जैसे ही लोग इस लिंक पर क्लिक कर अपनी डिटेल्स इंटर कर रहे हैं. उनकी आईडी हैक हो जा रही है. दरअसल देश के कई हिस्सों में ऐसी शिकायतें सामने आ रही हैं, जहां लोगों की सोशल मीडिया से सारी जानकारी किसी और तक पहुंची रही है और वो ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से हो रहा है. साइबर फ़्रॉड को लेकर हाल ही में कई गाइडलाइन्स भी जारी की गई हैं, जिसमें लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. लेकिन हैकर्स रोज़ नए तरीक़े ढूंढ निकालते है. ऐसे में डाटा चोरी का ख़तरा देश और दुनिया में बढ़ता जा रहा है.