मां नर्मदा में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी, अब डेढ़ साल बाद मिलेगा मौका
Somvati Amavasya: सोमवती अमावस्या के पर्व पर मध्य प्रदेश में मां नर्मदा के घाटों पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, कड़ाके की ठंड के बाद भी सभी घाटों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और मां नर्मदा में स्नान किए. आज की सोमवती अमावस्या का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि अगले डेढ़ साल तक सोमवती अमावस्या पर्व नहीं आएगा, सोमवती स्नान के किये श्रद्धालुओं को साल 2026 तक इंतजार करना पड़ेगा. ऐसे में बड़ी संख्या में भक्त आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे. यह स्नानदान का पर्व कहलाता है, इसके साथ ही पितरों के निमित्त तर्पण करने के लिए भी यह दिन विशेष माना जाता है.