Sonu Sood: रिया चक्रवर्ती संग डोसा बनाते नजर आए सोनू सूद `कहा फ्रैंचाइजी के लिए संपर्क करें!
Jul 04, 2023, 12:00 PM IST
Sonu Sood Making Dosa: सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोनू डोसा बनाते नजर आ रहे हैं. सोनू सूद को इन दिनों एमटीवी के शो रोडिज19 में देखा जा सकता है. उस शो में उनके साथ रिया चक्रवर्ती भी नजर आ रही हैं. सोनू सूद हमेशा किसी ना किसी दुकान पर जाकर उसका प्रमोशन करते रहते हैं. इससे पहले सोनू एक मैगी वाले की दुकान पर जाकर मैगी बना रहे थे. देखें वीडियो